अखिलेश यादव के आजमगढ मे करोड़ो की सौगात देने जा रही योगी सरकार

रिपोर्ट - साहिल उपाध्याय 

आज़मगढ़ ।। जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। सदर तहसील के गंभीरवन में भूमि का चयन कर प्रस्ताव तैयार किया गया है। स्थल चयन समिति की अंतिम मुहर भी लग गई है। शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही है। स्वीकृति मिलते ही प्रक्रिया तेज हो जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बात दें कि सदर तहसील के गंभीरवन में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की कवायद अरसे से चल रही है। पिछले दिनों 45 एकड़ चिह्नित भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। उस समय शासन ने भूमि कम होने व समिति में शामिल विभागों की रिर्पोट न होने के कारण प्रस्ताव को अनुपयोगी मान वापस कर दिया था।

इसके बाद दूसरा प्रस्ताव बनाने के लिए गठित स्थल चयन समिति में शामिल क्षेत्रीय प्रबंधन यूपीएएआइए, अधिशासी अभियंता सिविल यूपीएएआइए, अधिशासी अभियंता विद्युत यूपीएएआइए, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता सिचाई, अधिशासी अभियंता विद्युत क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, क्षेत्रीय निदेशक वानिकी की ओर से तकनीकी व भौतिक सत्यापन रिपोर्ट लगा दी गई है जिसमें चिह्नित भूमि औद्योगिक क्षेत्र के स्थापना के लिए उपयोगी है।

इस मामले में उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र रंजन चतुर्वेदी का कहना है कि गंभीरवन में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए चिह्नित भूमि संबंधित पूर्व के प्रस्ताव को कुछ कमियों का हवाला देते हुए वापस कर दिया गया था। अब नए प्रस्ताव पर स्थल चयन समिति ने स्वीकृत कर दिया है। शासन को दूसरा प्रस्ताव भेजा जा रहा है। मंजूरी मिलते ही चिह्नित भूमि औद्योगिक क्षेत्र के नाम जिला प्रशासन की तरफ से कर दिया जाएगा। डीपीआर की मंजूरी के बाद धन अवमुक्त होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 200 करोड़ की लागत आएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट