मलिहाबाद बार एसोसिएशन का हुआ गठन
- Hindi Samaachar
- Sep 10, 2019
- 237 views
लखनऊ ।। मलिहाबाद बार एसोसिएशन की बाइस सदस्यीय कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें कलीम शिकोह एडवोकेट को अध्यक्ष, राम सिंह यादव को महामंत्री, सम्राट सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राम भरोसे रावत व विनोद तिवारी उपाध्यक्ष मध्य फरीद खा को कनिष्ठ उपाध्यक्ष व रवि शंकर शर्मा को कोषाध्यक्ष व संयुक्त मंत्री के तीन पदों पर क्रमशः सर्वेश कुमार सैनी संत कुमार गौतम व मोहम्मद फुरकान खाँ व वरिष्ठ कार्यकारिणी से छः सदस्य क्रमशः इंद्रपाल, जे. के. सिंह अशोक कुमार मोहम्मद अम्माल व विकास चन्द्र व वीरेंद्र कुमार व कनिष्ठ कार्यकारणी के छः पदों पर क्रमशः अनिल कुमार, हेमनाथ राठौर व सर्वेश कुमार अमरेंद्र प्रताप सिंह सुधीर कुमार आदित्य नरायण द्विवेदी को चुना गया है सभी सम्मानित पदाधिकारियों को मीटिंग हाल तहसील परिसर मलिहाबाद मे माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं बार सशक्त बनाने, निर्धन असहायो की मुफ्त विधिक सहायता करने सहित अन्य तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई!
रिपोर्टर