स्कूटी पर पीछे बैठी महिला की गिरने से मौत

जौनपुर ।। नगर के मोहल्ला अहमद खा मण्डी निवासी जावेद अंसारी अपनी स्कूटी पर पीछे बैठाकर अपनी पत्नी नुराना (51) के साथ  मड़ियाहू स्थित बेलवा अपनी रिश्तेदारी मे जा रहे थे। वे बेलवा पहुचने ही वाले थे कि  मछलीशहर की तरफ जाते वक्त सामने से आ रहे वाहन से बचने के लिए स्कूटी सड़क से नीचे उतार दिए जिससे पीछे बैठी उनकी पत्नी स्कूटी से गिर गई। शोर  सुनकर स्थानीय  लोगो ने उनकी पत्नी को एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र मड़ियाहू भेजा। सिर मे गम्भीर चोटें आने के कारण नुराना को जौनपुर रेफर कर दिया गया।यहाँँ पर नुराना का इलाज एक प्राइवेट चिकित्सालय मे करवाने के बाद स्थित नाजुक देख कर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया।जहाँँ रास्ते मे ही महिला की मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट