इस बार होगा और भव्य अयोध्या में दीपोत्सव, विशाल व आकर्षक होगा राजा राम जी का सिंहासन

अयोध्या ।। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भगवान राम का राज्याभिषेक व दीपोत्सव का कार्यक्रम इस बार बेहद आकर्षक होगा । सूबे में मुखिया के निर्देश पर राम कथा पार्क का पुराना मंच तोड़कर दो भव्य स्थाई मंच बनाने के लिए तीन करोड़ पचहत्तर लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं । अबकी बार दीपोत्सव में राम कथा पार्क में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के मंच से भगवान राम का सिंहासन ऊंचा होगा । सबसे ऊपर बने मंच पर श्री राम का सिंहासन होगा । इसके बाद नीचे के मंच पर योगी सरकार की कैबिनेट के बैठने की व्यवस्था होगी । इस मंच की डिजाइन भी लगभग फाइनल हो चुकी है और इसका काम भी शुरू हो चुका है । छब्बीस अक्टूबर के पहले इसे तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं । मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभालने के बाद से राम की नगरी को सदैव ही खास अहमियत दी है । विश्व को दीपावली जैसा त्योहार देने वाली अयोध्या में ठीक त्रेता युग जैसा दीपोत्सव साकार किया गया । इस बार तीसरा अवसर है जब रावण का वध कर चौदह साल बाद भगवान राम लक्ष्मण व सीता के आने पर होने वाली खुशी उमंग व उत्साह को दो दिन तक अयोध्या साकार करेगी । साकेत महाविद्यालय से जहां त्रेतायुग जैसे परिधान में राम की सेना व अयोध्यावासी बने विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ बड़े-बड़े ट्रकों पर सजाई गई शोभायात्रा में रामलीला का मंचन करते देश भर के कलाकार दिखेंगे तो वहीं सरयू किनारे बने खास हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे राम व लक्ष्मण तथा सीता की अगवानी खुद मुख्यमन्त्री व राज्यपाल करते नजर आएंगे । इसकी रूपरेखा भी लगभग बन चुकी है । पहले रामकथा के मंच के पास भगवान राम का सिंहासन सजता था इस बार राम कथा पार्क में बने मंच के पीछे एक ऊंचा नया दिव्य भव्य मंच तैयार किया जाना है । इसके लिए तीन करोड़ पचहत्तर लाख रुपए का बजट आवंटित किया जा चुका है । इस योजना की डिजाइन लगभग तय हो चुकी है और विस्तारीकरण का कार्य भी आरम्भ हो चुका है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट