कच्चा मकान गिरने से दो लोगों की मौत

अमेठी।जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर गांव में मड़हे में बनी दीवार बारिश के कहर से रात लगभग साढ़े दस बजे सोते वक़्त गिर गयी। जिसमें दबकर बालिका सहित दो की मौत हो गयी। मरने वालों में लक्ष्मण कोरी पुत्र शुकई व संतोषा पुत्री शिव कुमार कोरी बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश मय पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना पर तत्काल पहुंचकर डायल 100 ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मुसाफिरखाना के उप जिलाधिकारी महात्मा सिंह ने अवगत कराया कि बीती रात करीब 10:00 बजे बारिश होने की वजह से छप्पर युक्त कच्चा मकान तहसील क्षेत्र के ठाकुर पिंडारा गांव में गिर गया उसमें दबकर दलित लक्ष्मण कोरी  55 वर्ष तथा उनकी पौत्री संतोषा 13 वर्ष को गंभीर चोटे आयी दोनो को सी एच सी मुसाफिरखाना ले जाया गया जहा डाक्टरो ने दोनो को  मृत घोषित कर दिया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि यह दैवीय आपदा  है अन्य कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है शवो पंचनामे के  बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट