
अवैध कब्जा रोकने पर दबंगों ने हरिजन महिला को पीटा।
- Hindi Samaachar
- Jul 07, 2018
- 290 views
ऊंचाहार। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे नकछेद ख़ालिकपुर कला का है।जहाँ ग्राम पंचायत से गांव की हरिजन महिला कृष्णा वती के नाम कुछ साल पहले पट्टे की जमीन का आबंटन हुआ था ।लेकिन गांव के ही कुछ लोग उस गरीब महिला की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।आज गांव के संतोष ,महेश, कन्हाई महिला की जमीन पर जबरन निर्माण कर रहे थे महिला के रोकने पर दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी।
पीड़ित महिला ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
रिपोर्टर