चोरी के सामानों के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्वमें चलाये जा रहे अभियान के तहत वाहन चेकिंग ,संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व अपराध एवं की तलाशी अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव थाना संग्रामपुर मय हमराह दिनांक 15.09.2019 को मुखबिरी  सूचना पर विशेषरगंज किठावर मार्ग सुभाष इण्टर कॉलेज मोड़ के पास से चोरी की घटना दिनांक 09.09.2019 में पंजीकृत मु0अ0सं0 281/19 धारा 380 भादवि में चोरी गये माल मशरूका के साथ अभियुक्त ,सत्य प्रकाश उर्फ सत्ते पुत्र रामफेर नि0 विशेषरगंज थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी,बजरंगी पुत्र रामऔतार नि0 डेढ़पसार थाना अमेठी जनपद अमेठी को समय करीब 18.30 पर गिरफ्तार किया गया तथा तीसरा अभियुक्त हरिकेश वर्मा पुत्र गया प्रसाद वर्मा नि0 धरौली थाना अन्तु प्रतापगढ़ हाल पता विशेषरगंज थाना संग्रामपुर मौके से फरार हो गया ।इन  बरामद सामानो की कीमत लगभग 100000.00 रूपये (एक लाख रूपये)है ।बाद गिरफ्तारी बरामदगी विधिक कार्यवाही की गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट