भदोही के नए पुलिस अधीक्षक बने राजेश एस

भदोही(दिनेश यादव) । भदोही जनपद के अंतर्गत पुलिस विभाग मेंं कई फेेर बदल किये गए जिसमे भदोही का भी समावेेेश है यहां के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल का स्थानांतरण फिरोजाबाद कर दिया गया उनकी जगह पर राजेश एस को भदोही के नए पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया इससे पहले वे सीतापुर में सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएससी के पद पर कार्यरत थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट