
बिहार सरकार के नगर मंत्री का हुआ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 19, 2019
- 349 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा ।। नगर विकास मंत्री बिहार सरकार माननीय सुरेश शर्मा का झाझा में आगमन से भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार स्वागत किया गया । अम्बेडकर नगर में स्थित विवाह भवन,स्वर्ग शिवनन्दन यादव पूर्व मंत्री को पार्क का उद्घाटन किया ओर श्री शर्मा ने झाझा विधायक डॉ रविन्द्र कुमार यादव को उनके कार्य को सहराना दी और कहा कि छोटे से लेकर बड़े कार्य जो झाझा में बचा हुआ है उसका सूची तैयार कर हमें दे और जो बाकी बचा हुआ है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे वही नगर कार्यपालिका के पदाधिकारी विजय पासवान ने राजनीतिक दृष्टि से आरोप लगाया कि नगरपालिका कार्यालय का युद्धघटना होना था परंतु इसे राजनीतिक मुदा मानकर हमारे सारे प्रोग्राम को समाज के सामने अपमानीत किया गया वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गई और उन्होंने गड़ेंन्न को जल्द से जल्द तैयारी करने की बात कहि मौके पर मंच के अध्यक्षता करते राजेश कुमार,बी डी राम,ब्रह्मदेव पासवान,प्रभात कुमार, पिंकी कुमारी, राजीव कुमार यादव उर्फ गुड़ु यादव,मुन्ना सिन्हा, पप्पू सिन्हा, नितिन कुमार,जिला पार्षद पवन राम,सिंटू साह, कृष्णा साह, लक्ष्मण झा,जैसे ढेर सारे बी जे पी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
रिपोर्टर