घर की कुण्डी तोड़कर हजारों की चोरी

 जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर मोड़ पर स्थित एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रूपये का सामान पार कर दिया। उक्त मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमीम अख्तर पुत्र स्व0 कलीम ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने निजी काम से जनपद बलिया गया था। बीते 16 सितम्बर को घर पहुंचा तो उसके घर की कुण्डी टूटी थी। सिलिग फैन, कूकर, चार्जिग लैम्प, घड़ी बैग और उसमें रखा 12 हजार के कीमती कपड़े तथा अन्य कई सामान गायब था। इसके बाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही पुलिस ने नहीं किया। पीड़ित ने मांग किया कि चोरी की एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाय। ज्ञात हो कि उक्त मकान में कई बार चोरी हुई लेकिन पुलिस ने आज तक कार्यवाही नहीं किया और चोर भी नहीं पकड़े गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट