टैंपो चालक की पिटाई से मौत, सड़क पर शव रख लगाया जाम

जौनपुर ।। खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह गांव निवासी टेंपो चालक युवक की गुरुवार को ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार युवकों के द्वारा की गई पिटाई में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उपचार के दौरान हुई मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। शव को लाकर शुक्रवार की शाम सड़क पर रख जाम लगा दिये। शव कब्जे में लेने के लिए पुलिस प्रशासन को दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंचे एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा किसी प्रकार से परिजनों को समझा-बुझाकर दो घंटे बाद शव को कब्जे में ले पाए। जिसे पुलिस शाहगंज कोतवाली ले गयी।बनुहाडीह गांव निवासी सोनू मौर्या 35 वर्ष गुरुवार को शाहगंज से टैंपो लेकर खुटहन की तरफ आ रहा था। रास्ते में ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार युवक और उसके साथियों ने उसको लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसकी खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार की शाम 5 बजे शव बनुआडीह बाजार पहुंचते ही सैकड़ों महिला पुरुष शव को सड़क पर रख जाम लगा दिए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू दिए। मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज और कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। लेकिन ग्रामीणों के आगे किसी की न चली। उप जिलाधिकारी शाहगंज भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी समझाया बुझाया लेकिन मामला शांत नहीं हो पा रहा था। घंटों बाद हत्यारों की गिरफ्तारी पांच लाख किसान बीमा और 20 हजार अहेतुक सहायता के बाद जाम समाप्त हुआ। दो घंटे तक चक्का जाम से राहगीरों को काफी परेशानी हुई।

मृतक सोनू परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से परिवार के समक्ष दो जून की रोटी के भी संकट आ गए हैं। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उसी के कंधों पर छोटे भाई जयचंद, सयानी हो चुकी बहने रंजना ,अंजना, तथा विधवा माता कुमारी देवी, पत्नी अंजनी तथा तीन लड़के अंबर 8, गुनगुन 6 वर्ष तथा अंतरिक्ष 3 का भार था। पिटाई में उसकी मौत से पूरे परिवार पर वज्रपात सा हो गया परिजन दहाड़े मारकर रो रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट