
नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
- Hindi Samaachar
- Jul 08, 2018
- 364 views
जौनपुुुर: खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेखअसरखपुरपुर गॉव में नहर में मिली लाश से सनसनी फ़ैल गई सुबह गॉव के लोग शौच के लिए गए थे तभी देखा के नहर में एक अज्ञात ब्यक्ति की लाश बह रही है लोगो ने किसी प्रकार लाश को किनारे लाकर थाना खुटहन को सुचना दे दिया मौके पर पहची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया लेकिन पहचान नहीं हो पाया पुलिस ने पंचनामा बना कर लाश को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके पर गॉव में काफी लोग इकट्ठा हो गए।
रिपोर्टर