
घनघोर बरसात से जनजीवन बेहाल, सड़कें काटकर की गई जलनिकासी
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 23, 2019
- 415 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। विगत रविवार सुबह हुई तेज बरसात के चलते क्षेत्र के अनेक स्थानों पर जगह-जगह जलभराव हो गया । जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है । विगत वर्षों में हो रही कम वर्षा के चलते जल निकासी के स्रोत बन्द हो जाने से अचानक हुई मूसलाधार बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया, और कई गांव में लोगों के आशियाने भी जलमग्न हो गये । विकासखण्ड के कई गांव में कच्चे मकानों के गिरने की भी खबरें हैं । अमानीगंज विकासखण्ड के देवरा गाँव में इस कदर जलभराव हो गया कि कई जगह सड़क काटकर ग्रामीणों को जल निकासी करनी पड़ी । इसी प्रकार अमानीगंज विकासखण्ड क्षेत्र के ही धरौली, कटैया भादी, भीखी का पुरवा, सहजन मऊ, रौतावां व अटेसर आदि गांव में भी जल निकासी के लिए जगह-जगह बंद रास्ते खोले जाने की खबर है ।
रिपोर्टर