छुट्टे पशुओं की वजह से हुआ आवागमन बाधित

जौनपुर। जिले की सड़कों पर दिखा छुट्टा पशुओं का झुंड, जो कि सीधे सीध खतरे को आमंत्रण दे रहे हैं। वही देखा गया कि गोमती नदी के ऊपर बने सद्भावना पुल पर पशुओं का झुंड सुबह से लेकर शाम तक बैठे रहता है। जिससे कभी भी कोई बड़ा सड़क हादसा हो सकता है। यह सब देखते हुए भी शासन प्रशासन मौन होकर बैठी हुई है। यही नहीं जौनपुर जिले के नाते नाते पर तथा हर गली मोहल्लों में पशुओं के झुंड दिखाई देती है जो यात्रियों को आने-जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पशु सड़कों पर गंदगी खिलाते हैं तथा संक्रामक रोगों की बीमारी भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। छुट्टे पशुओं की वजह से आवागमन बाधित हो रहा है। रात दिन गाड़ी वाहनों की आगमन लगी रहती है। रात दिन ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियां भी गुजरती हुई नजर आती है लेकिन उनकी भी नजर पशुओं के ऊपर नहीं पड़ती। ऐसा मालूम पड़ता है कि पशु सड़क पर दिखाई ही नहीं दे रहे हैं। कभी-कभी इन पशुओं की वजह से बड़े सड़क हादसे भी हो जाते हैं। मल्हनी पड़ाव, कोतवाली, शकर मंडी, ओलंदगंज, सिपाह, जेसीज चौराहा, रोडवेज पर भी छुट्टे पशुओं की लाइन लगी हुई है। सड़क हादसे के बाद भी शासन-प्रशासन की आंख नहीं खुलती। हाल ही में छुट्टा पशु से टकराकर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। फिर भी पशुपालन विभाग इस पर ध्यान नहीं दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट