
ग्राम प्रधान के अधिकार किये गए सीज, कमेटी गठित
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 24, 2019
- 454 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। विकासखण्ड अमानीगंज अन्तर्गत ग्रामसभा सिड़सिड़ में शासकीय धन के गबन व आर्थिक अनियमितताओं की कई बार जांच कराई गई । जांच के उपरांत कार्यवाही न किए जाने को लेकर माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ में आयोजित रिट याचिका के क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा जिलाधिकारी अयोध्या को अवमानना नोटिस जारी किए जाने के बाद जिलाधिकारी अयोध्या ने आखिरकार ग्राम प्रधान सिडसिड को उनके समस्त कार्यों से विरक्त करते हुए पंचायत राज अधिनियम की धारा ९५(१)६ के तहत ग्राम प्रधान सिडसिड संचालन हेतु तीन सदस्यीय कमेटी गठित करते हुए निशा देवी, राम केवल व छोटे लाल को समिति का सदस्य नामित किया है । साथ ही प्रकरण जांच हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी अयोध्या को व अपर मुख्य राजस्व अधिकारी तथा सरयू नहर खण्ड अयोध्या के अधिशासी अभियंता को नामित किया गया है ।
रिपोर्टर