एंबुलेंस सेवा ठप कर चालकों ने शुरू किया धरना
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Sep 24, 2019
- 422 views
जौनपुर ।। एम्बुलेंस चालको को चार माह से वेतन न मिलने और नौकरी से हटाए जाने की धमकी से नाराज ड्राइवरो ने जनपद की एम्बुलेंस सेवा ठप कर सोमवार की सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्वांचल चौकी के सामने 102 -108 एम्बुलेंस चालकों ने अपनी वेतन वृद्धि की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया है । एंबुलेंस चालक अपने अपने एंबुलेंस को सीधे चैकी के सामने खड़ी कर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए कहां कि जब से एंबुलेंस सेवा बहाल की गई है तब से हम लोग पुराने वेतन पर ही कार्य कर रहे हैं और कई अन्य मांगे भी हम लोगों ने रखी लेकिन सरकार के कानों में नहीं गुजेगा । जिसके कारण हम पूरे जनपद की एम्बुलेंस गाड़ी सहित सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। एंबुलेंस सेवा ठप होने से क्षेत्र में विकट स्थिति पैदा हो चुकी है घर-घर तक पहुंचकर मरीजों को उठाने वाली इस एंबुलेंस सेवा से कई मरीज भी हलकान दिखे। एंबुलेंस सेवा की देखरेख करने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर को जैसे ही एंबुलेंस कर्मचारियों की धरना प्रदर्शन की सूचना मिली वह मौके पर आने के लिए रवाना हो चुके हैं ।
रिपोर्टर