भारी बारिश के चलते गिरा छप्पर, किशोरी की मौत

जौनपुर ।। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीहअसरफाबाद गांव में दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर किशोरी की मौत हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी मंगरू हरिजन की तेरह वर्षीया पुत्री शान्ति मकान से सटे छप्पर में सो रही थी। निरन्तर बारिश से मंगरू के जीर्ण-शीर्ण कच्चे मकान की दीवार बुधवार को सुबह   अचानक गिर गई। छप्पर में सो रही शान्ति मलबे के नीचे दब गई। यह दृश्य देखकर पास में हीं बर्तन साफ कर रही किशोरी की मां बदहवास होकर रोने चिल्लाने लगी। आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंच गये और मलबे के नीचे से किशोरी को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका   उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा थी। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम  मच गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चैरसिया उपनिरीक्षक नागेश्वर शुक्ल मयफोर्स मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट