युवक को नौकरी दिलाने के लिए ऐठा18 लाख रुपए, दिया जान से मारने की धमकी

जौनपुर ।। समाज कल्याण विभाग में कम्प्युटर आपरेटर एवं सफाई कर्मी पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख रूपया कर्ज लेकर एक व्यक्ति को दिया और नौकरी दिलाना तो दर किनार बाद में अपनी मोबाइल बन्द कर दिया। इसके बाद जब भुग्तभोगी उसके घर गया तो उसे मारा पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गयी। इस आषय का प्रार्थना पत्र देते हुए बुधवार को सिकरारा थाना क्षेत्र के सेउदा गांव निवासी माया ष्षंकर मिश्र पुत्र सत्य देव मिश्र ने जिलाधिकारी को बताया कि बक्षा थाना क्षेत्र के हंकारीपुर गांव निवासी सतीष दुबे ने कम्युटर आपरेटर और सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख और तीन लाख रूपये दो बार में लिया। उसने यह रूपया भगवान षंकर दुबे निवासी सुल्तानपुर थाना बक्षा, बबलू सिंह ग्राम टेकरी गुलजारगंज थाना सिकरारा, कैलाष यादव ग्राम सौरइयां गुलजारगंज थाना सिंकरारा से कर्ज लेकर दिया। बात करने पर सतीष दुबे ने अपना मोबाइल बन्द कर दिया। जब वह अपने रिष्तेदार को लेकर उसके घर गया तो उसे और रिष्तेदार को गालियां देकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दिया। भुग्तभोगी ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी कि प्रकरण की जांच कर उसे रूपया दिलाया जाय तथा सतीष दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाय।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट