जल निकासी के लिए काट दी पक्की सड़क

आवागमन बाधित, ग्रामीणों में हुई नोक-झोंक ...

अमानीगंज, अयोध्या ।। कई दिनो से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । लगातार बारिश से विकास खण्ड अमानीगंज के ग्राम सभा के अटेसर मे गांव मे पानी भर गया । ग्रामीणों ने जलनिकासी के लिए अमरगंज से मूर्तिहन खण्डासा मुख्य मार्ग को जेसीबी से काट दिया । जिससे आवागमन बाधित हो गया, और दूसरे गाँव मिश्रौली ,सहजनमऊ में पानी भरने लगा जिस पर मिश्रौली, सहजनमऊ के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पानी काटने का विरोध किया । इस दौरान दोनो पक्षो में काफी नोकझोंक भी हुई । बाद में संभ्रान्त लोगों के बीच बचाव के बाद पानी बंदकर एक पाइप डालकर आवागमन शुरू कराया गया । हालाॅकि मार्ग अभी पूर्ण रूप से नही खुल सका है भारी वाहनों के आवागमन में अब भी दिक्कत बनी हुई है । इस दौरान करीब चार घंटे तक राहगीरों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी । राहगीरों को चार किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ी । इसी तरह देवरा व रायपुर ग्राम पंचायत सहित अनेक गाँवो में भी कई जगह मुख्य सड़क काटकर जल निकासी की गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट