
युवती को लेकर भाग रहा ट्रक ड्राइवर ट्रक समेत गड्ढे में पलटा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 01, 2019
- 452 views
पूरा कलन्दर, अयोध्या ।। थाना पूरा कलन्दर अन्तर्गत अलावलपुर गांव के पास एक ट्रक गड्ढे में पलट गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर एक युवती को लेकर ट्रक से भाग रहा था कि थाना पूरा कलन्दर अन्तर्गत गांव अलावलपुर के पास ट्रक एक गड्ढे में पलट गया ।
ट्रक पलटने के बाद ट्रक ड्राइवर और युवती निकल कर फरार हो गए । फरार ट्रक ड्राइवर को अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत दर्शननगर के पास पुलिस ने पकड़ा । बताया जाता है कि उक्त ट्रक ड्राइवर के साथ भाग रही युवती थाना तारुन क्षेत्र की रहने वाली है ।
रिपोर्टर