माफिया डॉन के अंतिम संस्कार में घाट पर उमड़े हुजूम
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 10, 2018
- 473 views
बागपत जेल
में सोमवार को हुई माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उसका अंतिम संस्कार
मंगलवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हो गया। मुन्ना बजरंगी के बेटे समीर सिंह
ने मुखाग्नि दी।
इस दौरान मणिकर्णिका घाट
पर 'मुन्ना बजरंगी अमर रहे' के नारे भी गूंजे। माफिया डॉन के अंतिम संस्कार में घाट पर उमड़े हुजूम को
देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। इससे पहले मुन्ना बजरंगी का शव
मंगलवार सुबह उसके पैतृक घर(जौनपुर) पहुंचा।
जौनपुर सीमा में प्रवेश
करने के दौरान कई गाड़ियों का काफिला शव वाहन के साथ चल रहा था। शव पहुंचते ही
परिवार में कोहराम मच गया। यहां पर लोगों का पहले से
जमावड़ा लगा था।
कहीं शोक तो कहीं गुस्से
का माहौल दिखा। गांव में शव पहुंचने से पहले ही डॉन का आवास पुलिस छावनी में
तब्दील हो चुका था। मड़ियाहूं से लेकर सुरेरी और कसेरू गांव तक जगह-जगह फोर्स
तैनात थी।
अंतिम संस्कार के लिए
माफिया का शव यहां से वाराणसी के लिए 9: 20 बजे रवाना हुआ। दर्जनों गाडियों के काफिले के संग मुन्ना बजरंगी का शव वाहन
वाराणसी में प्रवेश किया।
सभी वाहनों को घाट जाने
की इजजात नहीं दी गई।
रिपोर्टर