जिलाधिकारी ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

भदोही (दिनेश यादव)10 जुलाई 2018 - जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने आज सी0एच0सी0 गोपीगंज का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था काफी खराब होने पर एवं एम0ओ0आई0सी0 डा0 आशुतोष पाण्डेय, ड्रेस में न रहने पर जिलाधिकारी सख्त रवैया अपनाते हुए कड़ी फटाकर लगायी, साथ ही कारण बताओं नोटिस जारी किया, भविष्य में खामिया मिली/पुर्नावृत्ति की गयी तो कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लाइट बोर्ड खिड़की, पेन्टिग का कार्य प्रकाश की व्यवस्था, परिसर में पड़े खराब वाहन की निलामी आदि की समुचित व्यवस्था प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के भीतर एम0ओ0आई0सी0 को कराने का निर्देश दिया, साथ हिदायत दी कि अपने कार्य रवैया में सुधार लाये। ओ0पी0डी0 कक्ष की दशा ठीक न होने पर उपस्थित चिकित्सक डा0 राजवीर कौर को कड़ी फटकार लगायी, भविष्य में सुधार का निर्देश दिया। औषधि कि भण्डार कक्ष बन्द मिलने पर फर्माशिष्ट शिव शरण सिंह को कड़ी फटकार लगायी, साथ ही निर्देश दिया ड्यूटी के समय दवा कक्ष में बैठे, और समय से मरीजो को दवा उपलब्ध कराये। इसके पश्चात् रोटा वायर वैक्सीन का एक दिवसीय प्रशिक्षण आहूत किया गया, जिसमं जिलाधिकारी ने उपस्थित आशा/आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिया कि ग्रामों में भ्रमण कर महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति बेहतर जागरूक कराये। जिलाधिकारी ने स्वयं आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा हमको खुन की कमी होइल बा, तब क्या करेगी। आशा/आगनवाड़ी कार्यत्रियों ने बताया कि हरी सब्जियॉ, विटामीन की गोलिया खुन की कमी दूर हो जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि खून की कमी दूर के लिए पालक लोहे की कड़ाही में उबालकर रस सेबन करे/गुण, चना या मुगफली मिलाकर खाने से आयरन का बड़ा स्त्रोत है, लोहे का ताबा उपयोग करे। दवा भण्डार कक्ष के निरीक्षण के दौरान स्टोर में रखे गये दवाओं का स्टाक रजिस्टर भी देखे, शीत श्रृखला कक्ष, तथा स्टोर कक्ष में पुराने सामानो को डिस्पोजल करे स्टोर कक्ष को ठीक कराये। साथ ही प्रोग्राम वाइज आवंटन अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक कितना बजट मिला, कितना यूटिलाईजेशन किया गया कि पत्रावली उपलब्ध कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष शल्य कक्ष, ओ0पी0डी0 डेन्टल, ओ0पी0डी0 आदि का गहन निरीक्षण किया, साथ ही सी0एम0ओ0 को निर्देश दिया कि पूरी सिस्टम को चालू कराये, जो भी कमिया है, एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराये, अस्पताल/स्वास्थ्य आमजन मानस के जुड़ा हुआ है। चिकित्सक ईश्वर का दूसरा स्वरूप होते है, चिकित्सक मरीजों का समुचित बेहतरीन इलाज के साथ दवाओं का समुचित वितरण कराये, मरीजो के साथ मधुर व्यवहार अपने नैतिक दायित्व को सोच समझकर अपने कार्यो का वखूबी निर्वहन करे। 

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, एवं अन्य चिकित्सगण उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट