राधा कृष्ण वेशभूषा धारण के बच्चे बने आकर्षण का केंद्र

जौनपुर ।। खुटहन थाना क्षेत्र के छित्तुपुर में बच्चों ने अपने हाथों से बनाई मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित करके बाल गोपाल राधा कृष्ण का वेशभूषा धारण करके लोगों का मन लगा रहे हैं ‌ छोटे-छोटे बच्चे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा अपने हाथों से बनाकर नवरात्रि के दिन स्थापना करते हैं और स्वयं बालकृष्ण रूप धारण करके क्रीडा नृत्य करते हैं। जिससे यह बच्चे क्षेत्रवासियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सच कहा जाता है कि बच्चों में ही भगवान बसे होते हैं। आज वही रूप देखने को मिला जहां छित्तूपुर के निवासी रत्नेश अग्रहरि के छोटे-छोटे बच्चों ने कम उम्र में हस्त कला का प्रदर्शन किया। वे बच्चे जब बाल कृष्णा राधा की वेशभूषा धारण करके क्रीडा नृत्य करते हैं तुम मानो भगवान श्री कृष्ण और राधा ने फिर से अवतार लिए हुए हैं। उनकी मोहनी ही कुछ इस तरह से है जिसको बयां नहीं किया जा सकता।बाल दुर्गा पुजा समीति के नाम से रखा गया है और बच्चो द्वारा एक रंग बिरंगी झाकी भी निकाली जाती है और सबके मन को लुभा रही है कार्यकर्ता अंकित अग्रहरि, गौतम गुप्ता, रत्नेश अग्रहरि व समस्त क्षेत्रवासी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट