दुर्गा पूजा पंडाल संयोजक को दबंगों ने पीटा
- Hindi Samaachar
- Oct 06, 2019
- 203 views
जौनपुर ।। मामला खुटहन थाना क्षेत्र के सुइथाखुर्द गांव का है जहां बीते 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार की सुबह समय करीब 11 बजे माँ दुर्गा के पंडाल के सामने दबंग युवक मुकेश यादव ने बोलेरो खड़ी कर दी। मना करने पर दुर्गा पंडाल संयोजक अभिषेक सिंह से जमकर खूनी संघर्ष हुआ। मारपीट का मामला खुटहन थाने में दर्ज कराया गया। जिसमें अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ।पंडाल के सामने बोलेरों खड़ा करने के सम्बंध में मुकेश यादव से मार पीट हो गई ।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ।आज दिनांक6 अक्टूबर दिन रविवार समय करीब 1:30 मिनट पर रात में ही मुकेश यादव और उनके कुछ साथी अभिषेक को जान से मारने की फिराक में आये और अभिषेक के कनपटी पर पिस्टल सटा कर मुंह दबाकर ले जाने लगे ।चीखने की आवाज सुनकर बगल में सोए मोनू यादव ने शोर मचाया।शोर सुनते ही गांव के सभी लोग जाग गए यह देख सभी लोग फ़रार हो गए पुलिस को दुबारा सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर दबिश दे रही है पर कोई अभी तक पकड़ा नही गया है।
रिपोर्टर