धीमी गति से घूम रहा है आजमगढ़ के विकास का पहिया

आजमगढ़ ।। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सांसद चुनने वाले आजमगढ़ में विकास का पहिया धीमी गति से घूम रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में वाराणसी के साथ-साथ देश की प्रतिष्ठित सीट में आजमगढ़ भी गिनी गई थी। इस सीट पर बीजेपी को फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव भी जीत न दिला सके थे। इसके बाद से ही क्षेत्र के विकास को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले का दौरा कर प्रॉजेक्ट को रफ्तार देने के निर्देश जरूर दिए थे लेकिन जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट की रफ्तार धीमी ही नजर आई।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर जाने वाले इस एक्सप्रेस-वे से पूरे पूर्वांचल के विकास का दावा किया जा रहा है। उत्तर-प्रदेश सरकार इस काम को अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य लिए हुए है। लेकिन जमीनी स्तर पर काम धीमी गति से ही आगे बढ़ रहा है। उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा के चलते यदि प्रॉजेक्ट 2020 में पूरा हो गया तो यह जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह कहते हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। इसके पूरा होने से जिले के विकास की रफ्तार बढ़ेगी।

मंदूरी एयरपोर्ट

आजमगढ़ के प्रस्तावित मंदूरी एयरपोर्ट से उड़ान उड़ने का इंतजार जिलावासियों के अलावा जिले से जुड़े मुंबई, दिल्ली जैसे बाहरी शहरों में रहने वालों को भी है। टर्मिनल बिल्डिंग समेत अन्य सिविल काम पूरे हो चुके हैं। हालांकि, एयरपोर्ट से उड़ान के लिए अभी तिथि निश्चित नहीं है। बीजेपी नेता अखिलेश मिश्र कहते हैं कि कुछ महीनों में एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। बसपा विधायक अरिमर्दन आजाद कहते हैं कि एयरपोर्ट का काम शुरू है। हम बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी चाहते हैं।

फोर लेन सड़क

आजमगढ़ जिला मुख्यालय तक आंबेडकरनगर और वाराणसी से आने वाली फोर लेन सड़क का काम सालों से जारी है। लेकिन यह अब तक पूरा नहीं हुआ है। जल्द ही इनके पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। समाजवादी पार्टी के हवलदार यादव के अनुसार, अखिलेश यादव आजमगढ़ की समस्याओं को जल्द ही संसद पटल पर उठाएंगे। अक्टूबर में उनका दौरा भी प्रस्तावित है।

विश्वविद्यालय

आजमगढ़ में विश्वविद्यालय बनाने का काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासनिक कार्यों को अंतिम रूप देने के बाद इसका शिलान्यास होने की उम्मीद है। वर्षों से लोग इसे शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

अमेठी पार्ट-2 मुश्किल

अमेठी में राहुल गांधी को पटकनी देने वाली बीजेपी आजमगढ़ में अखिलेश यादव को हराने के लिए रणनीति बना रही है। चुनाव हार चुके फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी जिले में सक्रिय है। हालांकि, भाजपा के लिए वह करिश्मा दोहरा पाना आसान नहीं है। बीजेपी के एक बड़े नेता ने कहा कि अमेठी में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा था। हमारे यहां के हालात उससे काफी अलग हैं। आजमगढ़ जीतने के लिए यहीं के किसी सक्रिय व्यक्ति को आगे बढ़ाना हो

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट