
बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए रेमेडियल टीचिंग प्रशिक्षण दिया
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 13, 2019
- 507 views
बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षा को मजबूत करने के लिए प्रयोगों तथा तकनीकों के पिटारे खोले जा रहे हैं। पहली कक्षा से तीसरी कक्षा के बच्चों की पढ़ाई की न्यू मजबूत आधार देने के लिए आधारशिला माड्यूल विकसित किया गया ।बेसिक शिक्षा विभाग ने रिमेडियल टीचिंग के माध्यम से बच्चों को विशेष किस्म का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो बच्चे अन्य बच्चों से पीछे हैं राज्य परियोजना निदेशक श्री विजय किरन आनंद ने रिमेडियल टीचिंग फाउंडेशन लर्निंग रिमेडियल टीचिंग फाउंडेशन लर्निंग का एक शिक्षण योजना का प्रशिक्षण राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनऊ में दिनांक 10 अक्टूबर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 तक किया जा रहा है ।
जिसमें प्रदेश के कुछ जिलों के विशेष अध्यापकों और और पूर्व पदाधिकारी का चयन किया गया है ।वाराणसी के एक मात्र सहायक अध्यापक श्री श्रवण सहायक अध्यापक श्री श्रवण कुमार गुप्ता स्कूल देहली विनायक विनायक का चयन हुआ है। जिसमें
1- लखनऊ -श्री यश के सोनी सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक2- बरेली -श्री अवनीश यादव पूर्व प्रधानाध्यापक इंटर कॉलेज, श्री लक्ष्मी शुक्ला ,श्रीमती नम्रता वर्मा।
3- गोरखपुर -श्री जे 0पी 0ओझा डायट प्रवक्ता, श्री अभय कुमार पाठक।
4- जी 0बी 0नगर -श्री अशोक कुमार ,श्री मनोज कुमार।
5- अलीगढ़ -सुश्री राफिया निखत।
6- आजमगढ़ -श्री सदाशिव तिवारी।
7- कुशीनगर -श्री सत्यजीत द्विवेदी।
8- रायबरेली -श्री उमाकांत वर्मा आदि लोगों का चयन हुआ।
रिपोर्टर