छावनी बनी अयोध्या, चप्पे-चप्पे पर प्रारम्भ हुई चेकिंग ...

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था ...


अयोध्या, उत्तर प्रदेश ...

अयोध्या नगरी को सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह के जोन में बांटा गया है । विवादित क्षेत्र को रेड जोन नाम दिया गया है । अयोध्या में हर आने-जाने वाले से पूछताछ हो रही है और बाहरी गाड़ियों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है ।

मंदिर-मस्जिद जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद से ही अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है । विवादित क्षेत्र (रेड जोन) की कमान संभाले सीआरपीएफ के जवानों को सतर्क कर दिया गया है । बाहरी क्षेत्र (यलो जोन) में हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है । जानकारी के मुताबिक, विवादित क्षेत्र की तरफ जाने वाली सभी मार्गों पर बैरियर गिरा दिए गए हैं । बाहरी वाहनों को क्षेत्र के अंदर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । पूरे नगर के अंदर आने वाले सभी एंट्री पॉइंट्स पर लोगों की तलाशी ली जा रही है ।

सूत्रों के अनुसार दीपोत्सव और फैसले के मद्देनजर बुधवार से ही डबल सिक्यॉरिटी प्लान का खाका खींचा जाने लगा है । हर आने-जाने वाले लोगों का परिचय पत्र देखा जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट