मिशन मोदी अगेन पी एम का प्रशिक्षण शिविर लखनऊ में

लखनऊ : मिशन मोदी अगेन पीएम का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 14 एवं 15 जुलाई को लखनऊ में एस आर ग्लोबल स्कूल, एन एच 24, सीतापुर रोड़ बख्शी तालाब में होगा। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य 2019 में मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री पद पर प्रतिष्ठित करना है। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को क्या काम करने हैं तथा क्या कौशल अपनाने हैं इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कार्यकर्ता मोदी जी की योजनाओं व नीतियों को जन जन तक पहुँचाकर उन्हें जागरूक करेंगे जिससे 2019 में मोदी जी प्रधानमंत्री पद पर पुनः आसीन हो तथा भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर हो।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल काका ने लोगों से यह आहवाहन किया है कि 13 जुलाई को ही कार्यकर्ता लखनऊ के लिए प्रस्थान करें तथा अपनी जगह सुनिश्चित कर लें।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट