
बारिश होने से किसानो के चहरे खिल उठे
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 13, 2018
- 457 views
वाराणसी (मनीष मंगलम) । जनपद वाराणसी में शुक्रवार की शाम बारिश होने से नागरिक को राहत और खेती करने वाले किसान को फसल उगाने की प्रसन्नता हुई ।
किसानो से बात करने पर यह पता चलता है की बारिस न होने से कितना मजबूर थे वह किसी तरह फसल उगा सकते थे लेकिन फसल में वह पैदावार न होती जो बारिस होने से होती खेती करने वाले किसान अनिल ने बताया की बारिस न होने पर मशीनों के व्दारा खेती कर लेते लेकिन उसका नतीजा बहुत ही बुरा होता जैसे की फसल पिला हो जाना फसल का विकास रुक जाना आदि कई तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ता ।लेकिन अब बारिस होने से ऐसी कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
रिपोर्टर