शिक्षिका हुई लापता

सुल्तानपुर ।। संदिग्ध परिस्थितियों में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हुई लापता, प्राथमिक विद्यालय समेत शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप। जानकारी के अनुसार चांदा थाना क्षेत्र के सोनावा निवासी विवेक यादव की पत्नी अंकिता यादव जो कि प्राथमिक विद्यालय कोथरा कलां की अध्यापिका है। विवेक ने बताया कल स्कूल से छुट्टी होने के बाद हुई थी पत्नी से बात, जिसके बाद से नहीं चल रहा पत्नी अंकिता का पता। खोजबीन कर परेशान पति विवेक चांदा थाने पहुंचकर दर्ज करवाई पत्नी इस बात चांदा थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लापता अध्यापिका के खोजबीन का किया जा रहा प्रयास।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट