भिवंडी में बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज की भागवत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन

भिवंडी। भिवंडी में बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री महाराज के श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक हाईवे दिवे स्थित बागेश्वर धाम मठ परिसर में होगा। इस आयोजन की जानकारी आयोजक रुद्र प्रताप त्रिपाठी ने मठ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान बागेश्वर धाम प्रतिनिधि नितेंद्र चौबे, राम माली और दिलीप कुमार नवल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भागवत सप्ताह के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज स्वयं कथा वाचन और प्रवचन करेंगे। इसके साथ ही, 8 अप्रैल और 13 अप्रैल को दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। 12 अप्रैल को मठ में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सबसे खास आयोजन 14 अप्रैल को होगा, जब महाराष्ट्र के पहले और भारत के दूसरे बागेश्वर धाम मठ का लोकार्पण भव्य धार्मिक अनुष्ठान और प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है, और बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट