
ऋण के मुकदमों में संवेदनशील एवं लचीला रुख अपनाएं बैंक अधिकारी- जिला जज
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 09, 2025
- 131 views
कैमूर-- जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनुराग ने सिविल कोर्ट के नव निर्मित परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया। न्यायाधीश, अधिवक्तागण, पारा लीगल वालेण्टियर एवं पक्षकारों को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य लंबे समय से मुकदमा लड़ रहे पक्षकारों को नि:शुल्क एवं शीघ्र न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों एवं बैंकों को लोक अदालत में अधिकतम संवेदनशील, उदार एवं लचीला रुख अपनाकर मुकदमों के निस्तारण तथा पक्षकारों को सुलभ न्याय दिलाने में सहायक होना चाहिए। उन्होंने पक्षकारों से सकारात्मक होकर मुकदमों का निस्तारण कराने की अपील की। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने राष्ट्रकवि दिनकर की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला न्यायिक पदाधिकारी हेमा कुमारी एवं कृतिका द्विवेदी से लोक अदालत का उद्घाटन कराने की पहल के लिए जिला जज की सराहना की। उन्होंने लोक अदालत की संकल्पना को साकार करने के लिए बैंक तथा अन्य विभागों के अधिकारियों से असहाय लोगों के प्रति उदारता का आह्वान किया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ चौबे ने बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा लोन से संबंधित मुकदमों में हठधर्मिता अपनाने की बात उठाई। उन्होंने बैंक कर्मियों से रिजर्व बैंक आफ इण्डिया की गाइडलाइंस का पालन करने और कर्जदार खासकर किसान और लघु उद्यमियों को अधिकाधिक छूट देने की अपील की। अधिवक्ता संघ महासचिव श्री मंटू पाण्डेय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जिला जज से दहेज उत्पीड़न के मामलों को सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में समाप्त करने का आदेश देने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला जज, न्यायाधीश, अधिवक्तागण एवं विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सब जज सुमन सौरभ ने अतिथियों का स्वागत किया एवं भभुआ एवं मोहनियां न्यायालय परिसर में स्थापित राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठों की विस्तृत जानकारी देते हुए सुलह के आधार पर अधिकाधिक वादों के निस्तारण का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरीय अधिवक्ता एवं रेडक्रास सचिव प्रसून कुमार मिश्र ने लोक अदालत की संकल्पना और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने वादों के शीघ्र निस्तारण में अधिवक्तागण की भूमिका के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हर्षवर्द्धन, श्री शहरयार मोहम्मद अफजल, श्री अरुण तिवारी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री नीरज कुमार पाण्डेय, एसीजेएम श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती हेमा कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती कृतिका द्विवेदी, श्री आशीष चंद्रा, श्री पुष्पेश कुमार शर्मा, श्री सुभाष कुमार, श्री गौरव तिवारी, श्री सुशील दत्त, लोक अभियोजक श्री सच्चिदानंद राय, अधिवक्ता प्रभाकर दूबे, गोपाल तिवारी, रंजन यादव, अमित द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर