
तलेन में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री राम का जन्मोत्सव
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 06, 2025
- 111 views
तलेन I नगर में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।रामनवमी के चलते मंदिरों की आकर्षक साज सजा की गई व भगवान श्री राम का आकर्षक श्रंगार किया गया। तथा मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ।
वहीं नवरात्रि के अंतिम दिन के चलते सुबह से मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजन हुए। साथ ही मंदिरों में चल रही रामायण पाठ का समापन हुआ। दोपहर 12:00 बजे नगर के सभी मंदिरों में महा आरती हुई तथा भक्तों के जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
महाआरती के पश्चात नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, चौधरी पुरा मंदिर, बड़े मंदिर , श्रीनाथ मंदिर, महेश्वरी मंदिर, मां चामुंडा मंदिर ,बाबा रामदेव मंदिर आदि नगर के मंदिरों में भक्तगण दर्शन करने पहुंचे ।वहीं मंदिरों में दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही़।
रिपोर्टर