
वाराणसी सेतु निगम के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर सरकार के विरुद्ध किया विरोध प्रदर्शन
- Hindi Samaachar
- Oct 24, 2019
- 191 views
वाराणसी ।। सेतु निगम के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के प्रति अपना गुस्सा जताया सेतु निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर रात के अंधेरे में विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने अपनी नौकरी पर आ जाने के डर से दिन के बजाय देर शाम अंधेरे में सरकार के खिलाफ काला फीता बांधकर विरोध जताया कर्मचारी संघ के संयोजक शिव शंकर शुक्ला सचिव अवधेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सेतु निगम के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया सेतु निगम कर्मचारी संघ इकाई सचिव अवधेश प्रसाद गुप्ता ने विरोध जताते हुए सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड में सातवां वेतनमान लागू होने के बाद भी अभी तक कोई भी महंगाई किस्त लागू नहीं हुई है जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 12% की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा है सरकार सेतु निगम के कर्मचारियों को 12% की दर से महंगाई भत्ता का आन करें और कार्यरत सभी कर्मियों को पूर्व की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान करें अगर हम लोगों की यह मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग लखनऊ जाकर जिला मुख्यालय पर अपना विरोध प्रकट करेंगे ।
रिपोर्टर