पत्रकारों ने दीपावली के पूर्व संध्या पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 26, 2019
- 435 views
शहीद पत्रकारों, सैनिकों , पुलिस के जवानों के नाम जलाएं मोमबत्तियां।
जमशेदपुर। एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की कोल्हान इकाई द्वारा देश के शहीद हुए कलम के सिपाहियों (पत्रकारों), सेना और पुलिस के जवानों के नाम एक ज्योत की शाम कार्यक्रम के तहत दीपावली के पूर्व संध्या पर बिष्टुपुर थाने के समीप मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। इसमें शहर के पत्रकारों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव पीके बाजपेई ने कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही हम दीपों का उत्सव मना रहे हैं। एसोसिएशन आज के दिन कलम के सिपाही श्रीनिवास सुमन, चंदन तिवारी, यशपाल सिंह बेदी, शकील खान, जगदीश प्रसाद, संजीव द्विवेदी,स्व० खिरवाल आदि समेत तमाम शहीद पत्रकारों, सैनिकों तथा शहीद पुलिस के जवानों को नमन करता है तथा उनकी याद में हम ज्योत जलाते हैं। बिहार - झारखण्ड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिय़ा ने कहा कि जिन शहीद सैनिकों के बलिदान के कारण हम आज दीपावली का त्यौहार मना रहे हैं उन्हें आज के दिन याद करना हम भारतीयों का कर्त्तव्य बनता है। यह भाव देश के करोड़ों देशवासियों के मन में आनी चाहिए तभी यह त्यौहार मनाना असल में सार्थक होगा। इसमें एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा, प्रदेश सलाहकार नागेन्द्र कुमार, कोल्हान अध्यक्ष शंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष गोविंद पाठक, मधुरेश बाजपेयी, अनिरूद्घ महतो, पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव अरूप मजुमदार, सचिव आनंद कुमार, मो० जाहिद, दीपक कुमार, जावेद, मो० अखलाक, अभीजीत सेन, मंटू शर्मा, चितरंजन स्वांसी, समाजसेवी अखिलेश मिश्रा, आशीश सिंह, बिट्टू सोनकर, एहतेशाम आलम आदि शामिल थे।


रिपोर्टर