बसपा ने भभुआ विधानसभा क्षेत्र से विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल को दिया सिंबल



 कैमूर - बसपा के राष्ट्रीय कार्डिनेटर सह राजसभा सांसद रामजी गौतम, केन्द्रीय प्रभारी डॉ लालजी मेघांकर ने बिहार विधानसभा भभुआ 205 से विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल को सिंबल प्रदान किया। बसपा प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने भभुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सिंबल प्रदान होने पर कहा कि पार्टी नितियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करुंगा। उन्होंने बताया कि वे 17 अक्टूबर को भभुआ अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दर्ज कराएंगे। नामांकन के बाद भभुआ के जगजीवन स्टेडियम मैदान में नामांकन सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है। विकास सिंह ने कहा कि इस बार भभुआ की लड़ाई विकास और संघर्ष की होगी। उन्होंने कहा कि बीएसपी का किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं है और जो भी उम्मीदवार कैमूर जिले में चुनाव लड़ेगा, उसे बीएसपी से सीधी टक्कर मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता के आशीर्वाद से वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है, तो वे पूरी निष्ठा से जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस चुनाव में जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोट दें, ताकि भभुआ विधानसभा क्षेत्र में नई दिशा में प्रगति हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट