वाराणसी में पहुंची मॉब लिंचिंग और हिंसा के खिलाफ सदभावना साइकिल यात्रा

आज वाराणसी में दिल्ली से चलकर कोलकाता के लिए निकली मॉब लिंचिंग और हिंसा के खिलाफ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पहुंची सदभावना यात्रा की अगुवाई फैजल खान कर रहे थे जब यात्रा राजातालाब पहुंची तो विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने वंदे मातरम इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ सब यात्रियों का इस्तकबाल किया स्वागत करने वालों में लोक समिति के नंदलाल मास्टर पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल मनरेगा मजदूर यूनियन के सुरेश राठौर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ब्लाक प्रमुख आराजीलाइन डॉ महेंद्र सिंह पटेल संपूर्णा लाल के प्रबंधक विवेक पटेल बबलू पटेल ओम प्रकाश पटेल गणेश शर्मा प्रभु नारायण पटेल आदि लोगों ने फूल माला पहनाकर लोगों का स्वागत किया फैसल खान ने बताया कि यह सदभाना यात्रा मॉब लिंचिंग और हिंसा के खिलाफ है गांधी जी ने यह कहा था कि गाय की पूजा हम भी करते हैं लेकिन गाय के नाम पर हिंसा को नहीं रोक सकते यह कैसा राम राज्य है जहां इंसान ही इंसान को मारने के लिए दौड़ा रहा है जिस तरह से देश में मॉब लिंचिंग जैसी घटना हो रही है वह हमारे देश के लिए घातक और खतरनाक है इन सभी मुद्दों को लेकर आज हम लोग शांति दूत बन कर लोगों को जागृत कर रहे हैं कि मॉब लिंचिंग की घटना निंदनीय है और इससे देश की छवि खराब होगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट