
सफाले पुलिस स्टेशन के सामने बनी अवैध पार्किंग में लगी भीषण आग से 7 दुपहिया जले
- Hindi Samaachar
- Nov 03, 2019
- 1040 views
पालघर ।। जिले के सफाले पुलिस स्टेशन के सामने बने अवैध पार्किंग में आज दोपहर लगभग 3 बजे लगे भीषण आग के चलते देखते ही देखते 7 दुपहिया वाहन जलकर खाक हो गया। इसमें किसी भी तरह जनहानि की सूचना नही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सफाले पुलिस स्टेशन के सामने चल रहे अवैध पार्किंग में लोग सुविधाओं के अनुसार वाहनों को खड़ा करते हुए इधर उधर बाहर चले जाते है। लेकिन आज दोपहर तीन बजे पार्किंग में अचानक लगी भीषण आग के दौरान सात दुपहिया जलकर खाक है गयीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने फायरेस्हिंग के जरिए आग बुझाने की कोशिश जरूर की है। लेकिन आग पर काबू पाना आसान नही था। इस घटना के बाद लोग स्तब्ध से है।
सफाले पुलिस स्टेशन के प्रभारी की ओर से मीडिया में समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारण एवं अवैध पार्किंग के प्रश्नों के बारे में जानकारी नही दी गयी है।
●सफाले ग्रामपंचायत के उपसरपंच राजेश की सुझबुझ आयी काम●
सफाले ग्रामपंचायत के उपसरपंच राजेश महा्त्रे ने बड़े सूझबूझ का परिचय देकर आग बुझाने में बड़ी कोशिश करते हुए एक सभ्य समाजसेवी होने का परिचय दिया है। अवैध पार्किंग के चलते बड़ा हादसा के साथ लाखों का नुकसान भी पुलिस के लिए सरदर्द हो सकता है।
रिपोर्टर