
भिवंडी में डेंगू का " डंख " ६ मौते के बाद जागा मनपा प्रशासन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 05, 2019
- 323 views
भिवंडी ।मौसम के विपरीत रिमझिम बारिश के कारण शहर में लगातार जल जमाव हो रहा हैं जिसके कारण महानगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण भागों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया हैं. वही पर मच्छरों के डांस से डेंगू , मलेरिया जैसे जानलेवा व घातक बीमारियाँ अपना पांव पसार रही हैं. इसी दो महीने के दरम्यान भिवंडी शहर मनपा प्रशासन के क्षेत्र अंतर्गत डेंगू के कारण ६ लोगो की अकाल मौत का मामला सामने आ चुका हैं.लगभग १५० लोग डेंगू बुखार से पीड़ित होने का की संभावनाएं हैं जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वही पर सैकड़ों नागरिकों को मलेरिया , ट्राईफाइड , बुखार जैसे बीमारियाँ घेर कर रखी हुई हैं. मच्छरों के प्रकोप को कम करने तथा डेंगू जैसे बीमारियों के रोकथाम हेतु भिवंडी शहर मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने तत्काल प्रभाग अधिकारियों , स्वच्छता आरोग्य विभाग व वैद्यकीय आरोग्य अधिकारियों को शहर की साफ सफाई कर स्वच्छ करने का आदेश जारी किया हैं. वही पर अधिकारियों को काम में लापरवाही करने पर कार्रवाई करने का इशारा भी मनपा आयुक्त ने किया है.
भिवंडी मनपा आयुक्त के आदेशानुसार प्रभाग समिति क्रमांक १ के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव , मुख्य आरोग्य निरीक्षक अशोक संख्ये ,आरोग्य निरीक्षक दिपक धनगर, कार्यालय अधिक्षक मकसूम शेख ,क्षेत्रीय अधिकारी विराज भोईर ,रविंद्र गायकवाड ,महेश दुसा ,दिपक भोईर आदि कर्मचारियों तथा अधिकारियों के टीम ने स्थानीय नगरसेवक अरुण राऊत , डॉ. जुबेर अंसारी ,स्थानिक समाजसेवक राकेश पांडे आदि के उपस्थिति में प्रभाग समिति एक के वार्ड क्रमांक ४(ड) के मौलाना आझाद नगर ,गणपति मंदिर ,मराठी शाला क्र.५३ ,वेताल पाडा ,संभाजी चौक ,हनुमान मंदिर आदि परिसर में स्वच्छता मुहिम की शुरुआत कर जंतु नाशक दवाईयां तथा धुंआ का फव्वारे का छिड़काव किया.तथा डेंगू जैसे जानलेवा बीमारियों से सतर्क रहने हेतु जनजागृति की गयी. दो महिने के दरम्यान ६ नागरिकों की मृत्यु होने के कारण मनपा प्रशासन के खिलाफ नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हैं. जिसके कारण मनपा प्रशासन ने आनन फानन में डेंगू से नागरिकों को बचाने हेतु उपाय योजना शुरू की हैं. वही पर लाउडस्पीकर के माध्यम से मनपा प्रशासन ने डेंगू से बचने हेतु विभिन्न प्रकार की उपाय योजना की सूचना देकर नागरिकों की जनजागृति कर रही हैं. इसके साथ ही प्रत्येक घरों में हैंड बिल मनपा कर्मचारियों द्वारा बाँटा जा रहा हैं. वही पर डेंगू के मच्छर स्वच्छ पानी में पैदा होने की जानकारी नागरिकों को देकर घरों के सामने रखा प्लास्टिक के टंकी में भरा पानी मनपा प्रशासन के अधिकारियों ,कर्मचारियों द्वारा नाली में छोड़ दिया जा रहा है. इसके साथ ही स्वच्छ पानी का ज्यादा दिनों तक प्लास्टिक टंकी में ना रखे तथा सप्ताह में एक दिन प्लास्टिक की टंकी में पानी ना भरे इस प्रकार की सलाह नागरिकों को दिया जा रहा हैं.
************* बेमौसम बारिश के कारण शहर के मुख्य रास्तों सहित अन्य छोटे रास्ते पूरी तरह खस्ताहाल हैं जिसकी मरम्मत करने की नितांत आवश्यकता हैं. मनपा प्रशासन कुछ रास्तों की मरम्मत व दुरुस्ती करने का काम भी शुरू किया हैं. जल्द से जल्द रास्तों का दुरुस्ती करण तथा मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही शहर में डेंगू का प्रकोप का सामना नागरिकों को करना पड़ रहा हैं, डेंगू के रोकथाम के लिए मनपा प्रशासन कठोर कदम उठा रही हैं. तथा नागरिकों की जनजागृति करने हेतु मनपा आयुक्त डाॅ.प्रवीण आष्टीकर ने पालिका के सभागृह हाल में पत्रकार परिषद का आयोजन किया था. इस पत्रकार परिषद में मनपा आयुक्त ने कहा कि भिवंडी मनपा के १५ आरोग्य केन्द्र अंर्तगत १३८ डेंगू के मरीज पाये जाने की शंका हैं.वही पर डेंगू से ६ आदमी के मृत्यु के बारे में उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीजों का उपचार चल रहा हैं किन्तु मनपा प्रशासन के वैद्यकीय विभाग को इसके बारे में सही जानकारी नहीं है. वही पर गटर की सफाई तथा स्वच्छता पर विशेष बल मनपा प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है.इस प्रकार की जानकारी मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने पत्रकार परिषद में दी हैं.
************* प्रभारी महिला वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी पत्रकार परिषद के बाद निकले आंसू ********
मनपा प्रशासन द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद में पालिका वैद्यकीय आरोग्य विभाग के प्रभारी वैद्यकीय अधिकारी डॉ.बुशरा शेख पर एक पत्रकार ने आरोग्य सेवा में हलगर्जीपना करने की शिकायत कर मनपा आयुक्त के सामने प्रश्न उठाया.पत्रकार परिषद के बाद डाॅ.बुशरा शेख अपमानित महसूस कर सभागृह हाल में रोने लगी. वही पर पत्रकार द्वारा लगाया गया आरोप को निराधार बताया. डाॅ. बुशरा शेख भिवंडी पालिका के क्षयरोग विभाग प्रमुख हैं किन्तु मुख्य वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ.जयवंत धुले १५ दिनों के लिए छुट्टी पर हैं जिसके कारण प्रभारी के रूप में मनपा प्रशासन ने डाॅ. बुशरा को नियुक्ति किया हैं. डाॅ. बुशरा शेख अपने पद की गरिमा को निर्वाह करते हुए डेंगू के प्रकोप को रोकथाम हेतु पथक तैयार किया हैं.किन्तु बिना वजह हमें जानबूझकर कर बदनाम किया गया है. इस प्रकार की प्रतिक्रिया डाॅ.बुशरा शेख ने व्यक्त किया हैं
रिपोर्टर