नामचीन कंपनियों के डुब्लीकेट बॉक्स व पैंकिंग सामग्री जब्त। "

25 करोड़ रुपए का‌ माल‌ जब्त

भिवंडी ग्रामीण भागों में बड़ी बड़ी नामचीन कंपनियों के गोदाम हैं इन गोदामों में कंपनियों द्वारा निर्मित सामान को रखा जाता हैं. गोदाम क्षेत्रों में आगजनी ,चोरी जैसे घटनाएं आम बात हैं.इसके ‌साथ ही इन्हीं क्षेत्रों में हेराफेरी का धंधा भी फलफूल रहा हैं जिसका ख़ुलासा भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा बुधवार को किया गया.पुलिस ने नामचीन कंपनियों के डुब्लीकेट पैकेज सामग्री गोदाम पर छापामार लगभग २५ करोड़ रुपये के बॉक्स व पैकिंग सामग्री को‌ जब्त किया हैं जिसमें मुख्य रूप से  एचपी, कैनॉन ,सैमसंग ,व इपसोन नामक इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के बॉक्स व पैकिंग सामग्री का समावेश हैं जिसकी बाजार कीमत २५ करोड़ रुपये आंकी गयी हैं.

          मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के वल गाँव परिसर स्थित वल पाडा, पारसनाथ कंपाउड के गाला नंबर ८ में एचपी, सैमसंग ,इपसोन , कैनाॅन आदि नामचीन कंपनियों के डुब्लीकेट बॉक्स तथा पैकिंग सामग्री का गोदाम था.जिसमें अवैध रूप से नामचीन कंपनियों के बॉक्स तथा पैकिंग सामग्री रखे जाने की गुप्त खबर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे को प्राप्त हुई , इतने भारी मात्रा में नामचीन कंपनियों के डुब्लीकेट बाक्स तथा पैकिंग सामग्री की खबर मिलते ही तत्काल नारपोली पुलिस के मदद से गोदाम पर छापामार कर डुब्लीकेट माल जब्त किया तथा गोदाम में कार्यरत गणेश चाल, ठाणे निवासी किशोर आंबा बोरा (२८) को गिरफ्तार कर लिया.तथा गिरफ्तार आरोपी के ऊपर काॅपीराईट एक्ट १८५७ के कलम ६३ व ५१ आदि के तहत मामला दर्ज किया. देश में काॅपाराईट एक्ट में की गई बड़ी बड़ी कार्रवाई में एक भिवंडी का नाम भी आज जुड़ गया हैं. इस कार्रवाई की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा पुलिस संकुल में पत्रकार परिषद आयोजन कर पत्रकारों की दी गयी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट