भिवंडी उप जिला अधिकारी ने किया धान के खेतों का निरीक्षण ।


किसानों को दिया आर्थिक मदद का भरोसा ।
राज्य सहित भिवंडी में लगातार रिमझिम बेमौसम बरसात के कारण धान के फसल को काफी नुकसान हुआ. वही पर किसानों को तत्काल आर्थिक मदद करने का आदेश राज्य सरकार ने जिला अधिकारी , तहसीलदार व कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया हैं 
          भिवंडी तालुका के ठाणे उप जिला अधिकारी ने डाँ. मोहन नलदकर ने भिवंडी तालुका के ग्रामीण भागों में बरसात के कारण खराब हुए धान के फसलों का निरीक्षण किया तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को खेतों का पंचनामा कर तत्काल रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिया. उप जिला अधिकारी डाँ. मोहन नलदकर ने सुबह ही अपने दल बल के साथ भिवंडी तालुका के चावींद्रा ,निंबवली ,पोगांव ,भिनार आदि गांंवो के किसानों से मुलाकात कर खराब धान के खेतों का निरीक्षण कर जल्द 
आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन
किसानों को दिया हैं. इस अवसर पर तालुका कृषि अधिकारी गणेश बांबले ,मंडल कृषि अधिकारी दया कदम ,कृृषि पर्यवेक्षक के.एल.गायकवाड,प्रदीप निकम ,भाऊ भोईर ,दिनेश कोली आदि कृषि अधिकारी उपस्थित थें.
     इस वर्ष धान के फसल की उपज अच्छी हुई थी किन्तु बेमौसम बरसात के कारण खड़ी फसल तथा काटी गयी फसल को नुकसान होने के कारण किसान चिंतागस्त हैं.वही पर किसानों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी हैं.राज्य सरकार के शासन निदेशानुसार किसानों को खडी धान की फसल की प्रति हेक्टेयर खेतों के लिए २० हजार ४०० रुपये तथा काटे गये धान की फसल पानी में डुब जाने के कारण खराब हुए धान के खेतों के प्रति हेक्टेयर ४३ हजार ८०० रुपये देने का निर्णय लिया हैं.
    भिवंडी तालुका के २४० गांवो में कुल १६ हजार २०८ हेक्टेयर धान की रोपाई की गयी थी.वही पर धान के खेती तथा बीज के लिए ३ हजार ४९९ किसानों ने कर्ज लिया था इसके साथ ही ३५८ किसान बिना कर्ज लिए धान की रोपाई की थी.
    भिवंडी तालुका के ९० प्रतिशत किसानों की फसल बेमौसम रिमझिम बरसात के कारण खराब हुई हैं. किसानों को तत्काल सरकारी मदद उपलब्ध कराने हेतु धान के खेतों का पंचनामा किया जा रहा हैं अभी तक ८० प्रतिशत खेतों का पंचनामा कृषि विभाग तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जा चुका हैं. तथा पांच दिनों में पंचनामा का कार्य पूरा कर लिया जाऐगा इस प्रकार की जानकारी कृषि अधिकारी गणेश बांबले ने दिया हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट