
स्कूली लड़के को बनाया हवस का शिकार , दो गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 07, 2019
- 442 views
भिवंडी शहर के कोटर गेट तथा पोगांव परिसर में निर्माणाधीन इमारतों तथा चंविद्रा स्थित जंगल में तीन युवको द्वारा स्कूल में पड़ने वाले १३ वर्षीय युवक के साथ अनैसर्गिक अत्याचार करने का मामला प्रकाश में आया हैं.इस प्रकरण में तालुका पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर अंसार नगर तथा शांतिनगर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. शांतिनगर पुलिस स्टेशन में रहने वाले अख्तर मोईनुद्दीन सैय्यद (२७) निवासी शांतिनगर,रब्बी उर्फ अंसरार अहमद मुस्ताक सिद्दीकी (२६) निवासी अंसारनगर व तबरेज उर्फ बब्बर मुस्ताक सिद्दीकी (२३) ने मिलकर अंसार नगर निवासी को खाना खिलाने के लालच देकर विभिन्न निर्माणाधीन इमारतों तथा चंविद्रा स्थित जंगलों में ले जाकर मादक पदार्थ तथा नशे का सिगरेट पीलाकर अनैसर्गिक अत्याचार किया. लगातार तीन महीने से विभिन्न जगहों पर पीडित नाबालिग युवक से अत्याचार होने पर असहनीय पीड़ा उत्पन्न हो गयी. पीडित युवक ने जिसकी जानकारी परिजनो को दी. युवक के परिजनो ने भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में तीनों युवको के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. घटना को गंभीरता से लेते हुए भिवंडी तालुका पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया तथा अत्याचारी युवक अख्तर व रब्बी उर्फ अंसरार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया जहा न्यायालय ने ११ नवम्बर तक दोनो आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया. तथा फरार एक आरोपी तबरेज को पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही हैं. इस घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक दिपक भोई कर रहे हैं।
रिपोर्टर