कपड़े के ताखा व धागा कोम चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

भिवंडी ।। भिवंडी के शहरी तथा ग्रामीण भागों में छोटे छोटे पावर लूम कारखानों में कच्चा कपडा बनाया जाता हैं. शुकवार के दिन पावर लूम कारखाने बंद होने के कारण छोटे छोटे कारखानों से कच्चा कपडा तथा धागा चुराने की घटना प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी. पुलिस भी इन चोरों को पकड़े में असर्मथ थी ।
       
भिवंडी तालुका के काटई गांव स्थित समीर कंपाउड के पावर लूम कारखाने में काम करने वाले मजदूर तथा दो टैपों चालकों ने आपसी संगमतकर पावर लूम कारखाने से कच्चा कपडा तथा धागा कोम चोरी की घटना का आऐ दिन अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस ने तीनों चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं पावरलूम कारीगर राम प्रसाद कोरी , टेंपो चालक गुडडू यादव व मनोज तीनों मिलकर पावर लूम कारखानो से कपड़े व धागा की चोरी किया करते थे. पावर लूम कामगार भोला कोरी युसूफ मुख्तार मलीक मोमीन (रा.सौदागर मोहल्ला ) के पावर लूम कारखाने में काई वर्षों से काम करता था.तथा अनेक वर्षों से धागा तथा कपडा चोरी में लिप्त था.शुकवार के कारखाने में छुट्टी होने कारण कारखाना बंद था. कारखाना बंद होने के कारण भोला कोरी व टेंपो चालक गुडडू व मनोज तीनों मिलकर कारखाने से १५ हजार ६०० रुपये  कीमत के कपडा तथा धागा चोरी करने का प्रयत्न किया. जिसको रंगोहाथ स्थानीय कामगारों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया. जांच में पता चला की तीनों मिलकर अभी तक अनेक जगहों पर चोरी का अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने तीनों चोरों को भिवंडी कोर्ट में हाजिर किया जहा न्यायालय ने १२ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट