भिवंडी में ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस में लाखों मुसलमान हुए शामिल

भिवंडी ।। रजा अकाडमी एवं ईद मिलादुन्नबी ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से कोटरगेट मस्जिद से नासिक रोड स्थित मामा-भांजा दरगाह तक ईद-ए-मिलादुन्नबी का 15 वां जुलूस बड़े उत्साह से निकाला गया. जिसमें शामिल लाखों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने भिवंडी व पूरे देश सहित विश्व में अमन व शांति के लिए प्रार्थना की. कोटर गेट से निकला जुलूस का शहर के विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. प्रेेषित मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर भिवंडी की जामा मस्जिद कोटरगेट सहित शहर की लगभग सभी मस्जिदों को विशेष रूप से बिजली के प्रकाश से सजाया गया था.ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस के लिये पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया. तथा मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर व महापौर जावेद दलवी के अथक प्रयासों से जुलूस मार्ग  की मरम्मत व साफ सफाई कराई गयी थी. रजा अकाडमी के अनुसार ईद-ए- मिलादुन्नबी के इस 15 वें जुलूस में डेढ़ से दो लाख मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे ।
.
         
कोटरगेट स्थित जामा मस्जिद के सामने कुरआन की तिलावत (वाचन) करके जुलुस का शुभारंभ किया गया. रजा अकाडमी के सचिव मौलाना शरजिल रजा कादरी द्वारा कुरआन की आयत  (वाचन) पढ़ी गयी.जहां भिवंडी व देश सहित विश्व में अमन व शांति के लिए प्रार्थना करने के बाद जुलुस के मुख्य अतिथि हजरत मौलाना सैय्यद जिलानी मियां अशरफी द्वारा दुआ करने के बाद जुलुस निकाला  गया. कोटरगेट स्थित जामा मस्जिद से शुरू हुआ यह विशाल जुलूस निजामपुरा स्थित चांदतारा मस्जिद पहुंचा.जहां असर की नमाज अदा करने के बाद जुलुस वंजारपट्टी नाका पहुंचा.जहां बहार-ए-मदीना मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा करने के बाद जुलूस मामा-भांजा दरगाह पहुंचा.मुख्य अतिथि हजरत मौलाना सैय्यद जिलानी मियां अशरफी साहेब बग्घी पर सवार होकर जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे.जुलुस में शामिल लोग हाथ में धार्मिक झंडे लेकर लहरा रहे थे जुलुस के दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्य अतिथि हजरत मौलाना सैय्यद जिलानी मियां अशरफी साहेब का शाल एवं फूल द्वारा स्वागत किया गया.स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह शरबत एवं पानी की व्यवस्था की थी. मामा-भांजा दरगाह पर मुख्य अतिथि हजरत मौलाना सैय्यद जिलानी मियां अशरफी साहेब ने कहा कि  प्रेषित मोहम्मद पैगंबर साहेब के जन्मदिन पर खुशी मनाना एक मुसलमान का तरीका है. इसी दिन पूरी दुनिया को शांति का संदेश मिला था. तथा बुराई की समाप्ति हुई.इस दौरान मंच पर पूर्व सांसद सुरेश टावरे,प्रो.कांबले, मो.खालिद शेख, अब्दुल लतीफ बाबा,सुजाउद्दीन अंसारी,तारिक फारुकी, अनिल गायकवाड़ एवं इंजीनियर के.के.दुर्राज सहित शहर के कई लोगों द्वारा जुलूस के क़ायद स्वागत किया गया.इसी प्रकार वंंजार पट्टी नाका स्थित मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर महापौर जावेद दलवी,भिवंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ,सुहेल खान आदि ने सैय्यद गिलानी मियां का शाल व फूलों के हार से स्वागत किया.ईद -ए मीलादुन्न्बी के जुलूस को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए पुलिस ने शहर में आने वाले वाहनों के मार्गों में परिवर्तन कर दिया था और जुलूस मार्ग पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया था।
         
बता दें कि ईद-ए-मिलादुन्न्बी का यह जुलूस पूर्व 35 वर्षों से बंद कर दिया गया था. लेकिन लगभग 15 वर्ष पूर्व रजा अकाडमी के अध्यक्ष मो. शकील रजा के प्रयासों  के बाद तत्कालीन गृहमंत्री आर.आर.पाटील द्वारा इसकी अनुमति दिए जाने के बाद से यह जुलुस निरंतर बिना किसी बाधा के निकाला जा रहा है.जुलूस में रज़ा अकाडमी और जुलूस ईद मिलादुन्नबि ट्रस्ट के सदस्यों का अलग ड्रेस था.जो सिर पर पगड़ी शरीफ और बैज लगाकर जुलूस व्यवस्था को संभाले हुए थे.इस बार भिवंडी में ईद-ए-मिलादुन्नबी का यह 15 वां जुलुस था.रज़ा अकाडमी भिवंडी के अध्यक्ष मो. शकील रजा ने तमाम अतिथियों, पुलिस प्रशासन व मनपा प्रशासन आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट