सरकारी राशन दुकान पर कार्यरत मजदूर की पिटाई

भिवंडी ।। शासन द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी राशन दुकान पर ग्राहकों द्वारा सरकारी अनाज नहीं मिलने के कारण दुकान में कार्यरत मजदूर के साथ मारपीट की घटना भिवंडी में घटित हुई हैं. राशन कार्ड धारक ग्राहकों एक झुंड ने दुकान में कार्यरत कर्मचारी को इतना पीटा कि लहूलुहान हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार  भिवंडी के शांति नगर के अंसार नगर में सरकारी राशन दुकान क्र.३७ फ /१८६ हैं जिसमें गैबीनगर निवासी मोहम्मद सलीम लईक (३४) काम करता था. दुकान में कार्ड धारक मोहम्मद साहिल, इमरान उर्फ भोला तथा अन्य दो लोग गेहूँ लेने आऐ थें. साहिल ने‌ कार्ड पर गेंहू देने की मांग की. गेहूँ नहीं होने कारण दुकान में कार्यरत कर्मचारी सलीम ने गेंहू देने मे मना कर दिया. इससे नाराज़ होकर चारों ने मिलकर सलीम को लात घुसे ,तथा लकड़ी व लोहे के राड से हमाला कर दिया. वही पर भोला ने लोहे के ऐंगल से चेहरे तथा पीठ पर मारने के कारण  सलीम बुरी तरह घायल हो गया. इस मारपीट में दुकान में रखी गयी बायोमेट्रिक मशीन भी टूट गयी. मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल मोरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट