
हत्यारा प्रेमी यूपी से गिरफ्तार, भिवंडी में अपहृत युवती की हत्या का खुलासा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 10, 2019
- 594 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के हायवे - दिवे गांव में १७ वर्षीय अपहृत युवती के गले में ओढ़नी का फंदा लगाकर हत्या कर दी गयी थी.इस हत्या के प्रकरण में भिवंडी पुलिस ने यूपी से आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया हैं वही पर हत्यारे प्रेमी के पास से युवती का ५४ हजार ५०० रुपये व मोबाइल भी जब्त कर आरोपी को यूपी के कोर्ट में हाजिर किया हैं ।
ज्ञात हो कि हायवे - दिवे गांव में शौच करने गयी नेहा राजेंद्र विश्वकर्मा (१७) का पहले अपहरण हुआ था दूसरे दिन उसका शव झाड़ियों में मिला था. नारपोली पुलिस ने अपहरण तथा हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. जिसमें मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई हैं ।
नेहा राजेंद्र विश्वकर्मा (१७) का प्रेम संबंध पास में रह रहे समीर रफिकुल्लाह खान (२३) के साथ दो वर्षों से चल रहा था.समीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आशापूर , ता.चांदई , जि.फैजाबाद का निवासी था हायवे - दिवे गांव के दापोडा गांव के चाली में रहकर गोदाम में काम किया करता था. जिसका प्रेम संबंध नेहा से चल रहा था. वही पर दोनों ने शादी करने का प्लान भी बनाया था. किन्तु युवती के माता- पिता को रिश्ता मंजूर नहीं था.वही पर दोनों के शादी का विरोध भी किया जा रहा था.माता - पिता के विरोध के बाद भी दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया था. ५ नवम्बर को सुबह ४ बजे शौच का बहानाकर नेहा घर से निकली. साथ में घर में रखा रकम भी लेकर निकली थी. तय स्थान पर पहुँचने पर नेहा तथा समीर में पैसे तथा जेवर कम लाने के कारण विवाद हो गया.जिससे नाराज़ होकर समीर ने नेहा के ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर पैसा लेकर अपने मूल गांव फरार हो गया ।
हत्या का मामला दर्ज होने पर नारपोली पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी थी. इसी दरम्यान पुलिस को जानकारी मिली कि युवती का प्रेम संबंध समीर नामक युवक से था.जो हत्या के बाद फरार चल रहा था.खोजबीन पर पुलिस को पता चला कि समीर अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश चला गया हैं. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक पुष्प राज सूर्वे ने एक टीम गठित कर उत्तर प्रदेश रवाना हुई. ७ नवंबर को अपने मूल गाँव में रह रहे समीर को भिवंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.उत्तर प्रदेश में कानूनी प्रकिया पूरी कर हत्या के आरोपी समीर को भिवंडी लायी. तथा उसके पास से मृतक नेहा के ५४ हजार ५०० रुपये तथा मोबाइल भी जब्त किया. नारपोली पुलिस ने अपहरण तथा हत्या का मामला दर्ज कर समीर को कोर्ट में हाजिर किया, जहां कोर्ट ने समीर को पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं ।
रिपोर्टर