
आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 12, 2019
- 366 views
भिवंडी ।। कल्याण - भिवंडी रोड़ स्थित कोनगांव में बिजली आपूर्ति का काम महा वितरण द्वारा किया जाता हैं. लघु दबाव के बिजली तारों में केबल द्वारा अवैध रूप से कनेक्शन कर बिजली चोरी किया जा रहा हैं इस प्रकार की जानकारी महा वितरण कंपनी के अधिकारियों को प्राप्त हुई थी. जानकारी मिलने पर राज्य महा वितरण कंपनी के आला अधिकारियों ने गत सप्ताह कार्रवाई कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वही पर आज दो घर मालिक सहित ६ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला शांतिनगर पुलिस स्टेशन में घर मालक नाहिदा मोशा शेख ,फरदीन करेल सहित बिजली के तार से अवैध रूप से कनेक्शन करने वाले रविश शेख ,नसीम बशीर कुवारी ,आबीद शेख ,फराज खांडे आदि मामला दर्ज हुआ है
कोन गाँव अंर्तगत माहिरा अपार्टमेंट व मरियम अपार्टमेंट में बिजली के तार में काटा लगाकर बिजली चोरी किया जा रहा था. रवीश ने ९५८ युनिट बिजली चोरी कर १० हजार ४१० रुपये कंपनी का नुकसान किया हैं वही पर नसीम कुवारी ने १५९९ युनिट बिजली चोरी कर १९ हजार ५४५ रुपये , अबीद १ हजार १०५ युनिट बिजली चोरी कर १२ हजार ५५० रुपये , फराज खांडे मरियम अपार्टमेंट के सेक्रेटरी ने १ हजार ४०१ युनिट बिजली इस्तेमाल कर १६ हजार ७४० रुपये का नुकसान महा वितरण कंपनी का किया हैं जिसके कारण राज्य महावितरण विद्युत कंपनी के कल्याण विभागीय कार्यकारी अभियंता विनय सुदर्शन सिंह ने घर मालक सहित आधा दर्जन बिजली चोरों के खिलाफ शांतीनगर पुलिस स्टेशन में बिजली अधिनियम २००३ के कलम १३५ प्रमाणे फौजदारी गुन्हे दाखल करवाया हैं जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब मुल्ला कर रहे है।
रिपोर्टर