अंत्योदय योजना के 33 किलो राशन की लूट के खिलाफ 30 नवंबर से चरणबद्ध आंदोलन करेगी माले-जांच टीम

रामकुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर

ताजपुर संवाददाता ।।  प्रखंड के सभी पंचायत के डीलरों द्वारा गरीब परिवारों को प्रत्येक महिना दिया जाने वाला अंत्योदय योजना के तहत पूरे 33 किलो राशन का गवन विचौलिया एवं एमओ के मिलीभगत से कर लिया जाता है साथ ही प्रति महिना हाट- बाजार में वितरण के लिए दिया जाने वाला 10 ठेला मिट्टी तेल भी गमन कर लिया जाता है। इसकी शिकायत मिलने पर भाकपा माले की जांच टीम प्रभात रंजन गुप्ता,आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अंत्योदय कार्ड धारकों,एमओ कार्यालय एवं गुप्त रूप से डीलर- ठेला भेंडर एवं बिचौलिया समेत अन्य संबंधित लोगों से मिलकर जानकारी ली गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि एक ही व्यक्ति को अंत्योदय के कार्ड के अलावा भी पीएचएच से भी प्रति महिना प्रति परिवार के प्रति सदस्य को 5 किलो राशन दिया जाना है पर कहीं भी इसका वितरण नहीं किया जाता है। यह भी जानकारी मिली कि खाद्य सुरक्षा का राशन कार्ड मिला था,बिचौलियों ने संबंधित व्यक्ति से कार्ड बंद होने का डर दिखाकर अंत्योदय का कार्ड जमा करवा लिया। बहुतेरे कार्ड एमओ कार्यालय में भी जमा करवाकर खाद्य सुरक्षा का कार्ड दे दिया गया लेकिन यह कार्ड जिला में सरेंडर नहीं किया गया परिणामस्वरूप अंत्योदय परिवारों को मिलने वाला राशन प्रति परिवार प्रत्येक महीना 14 किलोग्राम गेहूं एवं 19 किलोग्राम चावल कुल 33 किलो साथ ही बेनामी, मृत व्यक्ति का कार्ड, फर्जी कार्ड, दो नामी सब मिलाकर प्रति महिना लाखों क्विंटल राशन का लूट किया जाता है। माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इससे पूर्व सूचना अधिकार से भी गड़बड़ी का पता चला था पर एमओ कारबाई करने में टालमटोल करते रहे। उन्होंने कहा कि माले टीम जल्द ही एसडीओ एवं जिलाधिकारी से मिलकर इसकी उच्च स्तरीय जांच एवं संबंधित डीलर- एमओ पर तत्काल कारबाई की मांग करेगा। कारबाई नहीं होने पर 30 जनवरी को एमओ- बीडीओ-सीओ का घेराव और तत्पश्चात आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट