
डीएम का एक्शन जारी एसडीएम और तहसीलदार का वेतन रोका
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Nov 20, 2019
- 399 views
जौनपुर ।। डीएम का लापरवाह और कामचोर अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन जारी है। डीएम का तेवर से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने आज शिकायतो और जन समस्याओ का निस्तारण न करने के कारण एसडीएम मड़ियाहूं और केराकत तहसीलदार का इस माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।
उन्होंने एसडीएम मड़ियाहॅू के 87 एवं तहसीलदार केराकत के 84 शिकायती प्रकरण को निस्तारित न करने पर इस माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बीडीओ केराकत के 08 एवं एसओ केराकत के 11 डिफल्टर होने पर चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री तथा आईजीआरएस एवं तहसील दिवस के शिकायती प्रकरण का निस्तारण समय से एवं गुणवत्ता पूर्वक करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर