राज्य व निगम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हुए लामबंद

वाराणसी ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी  में कई विभागों के सैकड़ो कर्मचारियो ने निकाला विशाल मशाल जुलूस ।।शासन और प्रशासन के खिलाप किया पुरजोर प्रदर्शन ।।जुलूस शास्त्री घाट से जिलाधिकारी कार्यालय कचहरी तक गया ।कर्मचारियो ने अपनी 17 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर एसीएम फोर्थ को दिया ।।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 जनपद शाखा वाराणसी के तत्वाधान में परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रस्तावित आंदोलन के क्रम में राज्य व निगम के कर्मचारी अपने प्रांतीय कार्यकारिणी की मांगों के समर्थन में जिले के अनेक विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने एक विशाल मशाल जुलूस निकालकर शासन और प्रशासन के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन किया । यह मशाल जुलूस वरूना नदी के शास्त्री घाट कचहरी से जिलाधिकारी कार्यालय वाराणसी तक गया। मशाल जुलूस का नेतृत्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने किया परिषद के संरक्षक गोपाल नाथ उपाध्याय जी ने बताया कि हम सभी कर्मचारियों की मांगों को सरकार अनदेखी कर रही है शासन-प्रशासन तक वार्ता होने के बावजूद भी सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर दे रही है इसी क्रम में रोडवेज विभाग के जुझारू नेता लाला यादव जी ने जोरदार वक्तव्य में कहा कि सरकार यह जान लें कि क्रर्मचारी चैन से बैठने वाले नहीं हैं अब हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जब किसी की रोजी-रोटी पर आती है तो आदमी किसी भी हद तक जा सकता है सरकार की तानाशाही अब नहीं चलने देंगे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री राकेश कुमार सिंह वह अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह द्वारा 17 सूत्री मांग पत्र को जिलाधिकारी कार्यालय पर एसीएम फोर्थ जी को दिया। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं आपके इस पत्र को माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करूंगी इस पर सभी कर्मचारियों ने एक साथ बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए कहा कर्मचारी एकता जिंदाबाद जिंदाबाद आवाज दो हम एक हैं कि जोरदार नारों के साथ मशाल जुलूस का समापन किया गया मशाल जुलूस में सिंचाई विभाग चिकित्सा विभाग ग्राम विकास विभाग रोडवेज विभाग होम्योपैथी विभाग समाज कल्याण विभाग राजस्व विभाग उच्च शिक्षा विभाग खाद्य विभाग संभागीय परिवहन विभाग विभाग विभाग नलकूप चालक विभाग पाल विभाग चकबंदी लेखपाल विभाग अधीनस्थ कृषि सेवा विभाग गन्ना पर्यवेक्षक विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने मशाल जुलूस में भाग लिया जुलूस में सर्व श्री ओम प्रकाश दुबे लाला यादव रौशन अली वन विभाग जी के सिंह शिव शिवप्रसाद राजू बाबू आबू सारिक जयप्रकाश वेनबंशी विनोद कुमार सिंह  सुनील सिंह अमरनाथ तिवारी शैलेश मिश्रा रोशन अली विनोद कुमार सुधा पांडे अभिजीत श्रीवास्तव मनोहर लाल श्यामलाल जायसवाल रेखा देवी अरुण कुमार सहित सैकड़ों विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे सभा के अंत में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे जी ने जिले से उपस्थित सभी कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट